*झारखंड के अमन ने उत्तराखंड के प्रमोद से मोबाइल केवाईसी के नाम पर 21 लाख रुपए ठग लिए, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार*

ख़बर शेयर करें -

देहरादूनः राजधानी दून में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला वसंत विहार क्षेत्र का है. जहां एक व्यक्ति के मोबाइल नंबर की केवाईसी कराने के नाम पर 21 लाख रुपए की ठगी हो गई थी. पीड़ित की शिकायत पर एसटीएफ ने आरोपी को झारखंड के गिरिडीह से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, 5 बैंक पासबुक, 2 फर्जी आधार कार्ड और कई एटीएम कार्ड के साथ किसान कार्ड जैसे अन्य जाली दस्तावेज बरामद किया है।
एसटीएफ की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम अमन मंडल है, जो झारखंड के गिरिडीह का रहने वाला है. देहरादून के वसंत विहार के रहने वाले प्रमोद कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि मोबाइल नंबर की केवाईसी कराने के नाम पर उनके साथ 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है. जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. उत्तराखंड एसटीएफ ने झारखंड में छापेमारी कर अमन मंडल को झारखंड के गिरिडीह से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क से जुड़े लोगों की जानकारी एकत्र कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, बीते दिनों देहरादून के वसंत विहार निवासी प्रमोद कुमार द्वारा देहरादून साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसमें बताया गया था कि मोबाइल नंबर की केवाईसी के नाम पर धोखे से पहले अनजान कॉल आ रही थी. कॉल करने वाला अपने को कंपनी का कर्मचारी बता रहा था. जिसके झांसे में आकर उन्होंने उसकी बातों पर यकीन कर लिया. आरोपी ने पहले उन्हें Any desk app डाउनलोड कराया, उसके बाद धोखाधड़ी कर 21 लाख रुपए ठग लिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad