हरिद्वार। दिल्ली की विजिलेंस टीम ने रुड़की के सत्ती मोहल्ला स्थित उत्तराखंड मेडिकल स्टोर पर छापा मारा है। टीम ने यहां से कुछ दवाएं भी जब्त की है। गुरुवार को टीम ने इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह राणा के साथ मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। इस कार्रवाई के चलते कई मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप है। वह मेडिकल स्टोर बंद कर चले गए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि अभी कार्रवाई जारी है। कार्रवाई पूरी होने तक अभी कुछ नहीं बताया जा सकता है। मामला प्रतिबंधित दवाओं को लेकर बताया जा रहा है।