*ज्योलीकोट के चोपङा में घर के बाहर से गायब हुआ बच्चा, गुलदार के उठा ले जाने की आशंका*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। ज्योलीकोट में समीपवर्ती चोपड़ा गांव से शुक्रवार देर रात दो वर्षीय बच्चा एकाएक लापता हो गया। इस बीच परिजनों ने आंगन में गुलदार भी देखा। जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया, लेकिन देर रात तक बच्चे का पता नहीं चल सका। आशंका जताई जा रही है कि गुलदार बच्चे को उठा ले गया है।
जानकारी के अनुसार भानू राणा और मीना राणा अपने दो बच्चों के साथ चोपड़ा मटियाली गांव में रहते हैं। शुक्रवार देर शाम सात बजे उनके बच्चे पीयूष (4) और राघव (2) आंगन में खेल रहे थे। इसी बीच पीयूष के रोने पर परिजन और ग्रामीण वहां पहुंचे तो आंगन से गुलदार दौड़ता हुआ नजर आया। दो वर्षीय राघव भी वहां नहीं था। इस बात की सूचना पर वन विभाग व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। लेकिन देर रात तक बच्चे का पता नहीं चल सका। इससे पूर्व दोपहर बाद भी ग्रामीणों ने गांव में गुलदार देखा था। बार-बार देखे जाने पर आशंका जताई जा रही है कि गुलदार बच्चे को उठा ले गया है। ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार व वनक्षेत्राधिकारी भोपाल सिंह मेहता समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारियों की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। देर रात कालाढूंगी के विधायक प्रतिनिधि विकास भगत भी चोपडा पहुंचे। उन्होंने बच्चे के परिजनों से बात केवल उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने पुलिस और वन विभाग के लोगों से बातचीत की।

Ad
Ad