*सीएयू की क्रिकेट प्रतियोगिता: पिथौरागढ़ व प्रसिडेंट इलेवन ने जीते अपने-अपने मैच*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड(सीएयू)के दिशा निर्देश पर जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंतर जनपदीय लीग मैचों का आज समापन मैच हल्द्वानी में पिथौरागढ़ व बागेश्वर के मध्य जबकि चकलुवा में नैनीताल बी और प्रेसिडेंट इलेवन के मध्य खेला गया,हल्द्वानी के जी एन जी क्रिकेट एरिना गट्स एंड ग्लोरी कमलवगांजा में पिथौरागढ़ के कप्तान जीवन मेहता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाये, टीम के लिये प्रदीप देवली ने 113 गेंद में 14 चौके की मदद से 85 रन,सौरभ सिंह ने 73 गेंद में शतकीय पारी खेलते हुऐ 12 चौके 6 छक्के की मदद से तेज 106 रन,जीवन मेहता ने 2 चौके 1 छक्के की मदद से 27 रन का योगदान दिया,बागेश्वर के लिये देवेंद्र और मनोज मेहता ने 2–2 विकेट लिये,जबाब में खेलते हुऐ बागेश्वर की टीम 44 ओवर में 201 रन बनाकर टीम के सभी खिलाड़ी पवैलियन लौट आये,बागेश्वर के लिये शंकर बाफिला ने 46,संदीप कुमार ने 22 योगेश कुमार ने 50 रनों के सहयोग दिया,पिथौरागढ़ ने मैच को 104 से जीत लिया,पिथौरागढ़ के लिये आयुष लोहनी ने 4, लक्ष्य देउपा ने 3 विकेट लिये, मैच के अंपायर किशोर भंडारी व निश्चय मेहरा व स्कोरर विजय राना व रोहित भट्ट थे,पर्यवेक्षक हर्ष गोयल थे,मैच के मुख्य अतिथि जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के अध्यक्ष/ कांग्रेस नेता सुमित ह्रदेयश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया,इस मौके पर जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै,सँयुक्त सचिव विकास पांडे,जगमोहन बगडवाल, एडवोकेट महेश सुयाल,अमित कांडपाल,सचिन बेलवाल,दिग्विजय कनवाल,अनूप जखमोला,रोहित भट्ट,देवेश तिवाड़ी, तनुजा जोशी मौजूद थे,
चकलुवा के मेलकानी क्रिकेट मैदान में नैनीताल बी का कप्तान पृथ्वी गेंडा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, प्रेसीडेंट इलेवन ने निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 308 रन बनाये, टीम के लिये विशाल डंगवाल ने 10 चौके की मदद से 71 रन,कुनलवीर सिंह ने 4 चौके 2 छक्के की मदद से 55 रन,अखिल सिंह रावत ने 6 चौके 3 छक्के की मदद से 60 रन बनाकर टीम को 308 रन तक पहुँचाया, नैनीताल बी के आशुतोष चंद ने 3 विकेट,विनय कुमार ने 2 विकेट लिये,जबाब में उतरी नैनीताल बी की टीम 43.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 155 रन बना सकी और 153 रन के बड़े अंतर से मैच गवां बैठी, नैनीताल बी के लिये राकेश लटवाल ने 29,विशाल कोहली ने 42,विनय जोशी ने 19 व पृथ्वी गेंडा ने 20 रनों का सहयोग दिया,प्रेसिडेंट इलवेन के लिये अभय क्षेत्री ने 4 ,प्रज्ज्वल रावत ने 3 विकेट झटके, मैच के अंपायर विजय आर्या व मो इकरार थे स्कोरर मनोज कुमारव मनोज भट्ट थे,पर्यवेक्षक किशन अनेरिया,विशाल नेगी ,लीला कांडपाल थे
जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि कुमाऊँ मंडल के अंतर जनपदीय मैचो में नैनीताल ए/नैनीताल बी /अल्मोड़ा/प्रेसिडेंट इलवेन की टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है ,ये मैच देहरादून में खेले जायेंगे।

Ad