*यशपाल आर्य ने पेश की मिसाल: कैबिनेट मंत्री पद से हटते ही खाली किया सरकारी बंगला*

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने मंत्रिमंडल से हटाए जाने के कुछ घंटों बाद ही सरकारी कोठी खाली करना शुरू कर दिया। मंत्री आवास को खाली घर यशपाल आर्य ने एक नजीर पेश की है वरना भले ही पार्टी बदलने मंत्री ना रहे लेकिन नेता बंगला छोड़ने को तैयार नहीं होते थे ऐसी ही एक नजीर विजय बहुगुणा ने मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद पेश की थी जब मुख्यमंत्री हटते ही उन्होंने मुख्यमंत्री आवास खाली कर दिया था
ऐसे में यशपाल आर्य यहां सरकारी कोठी आर-7 में रहते थे। मंगलवार शाम आर्य के निर्देश पर शाम को कुछ लोग दो ट्रक लेकर आए। कोठी पर तैनात कर्मचारियों और पुलिस स्टॉफ की मौजूदगी में उन्होंने सामान भरना शुरू कर दिया था।
रात आठ बजे तक सामान शिफ्ट किया जा रहा था। वहां मौजूद कुछ कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें यह सामान डिफेंस कालोनी पहुंचाने के निर्देश हैं। मालूम हो कि बीते रोज यशपाल आर्य के पुत्र संजीव आर्य के साथ कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। वही उनके सामान की शिफ्टिंग बुधवार को भी जारी रही छोटा मोटा सामान लोडर में भरा जाता रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad