*सुशीला तिवारी व मेडिकल कॉलेज के उपनल कर्मियों का जोरदार प्रदर्शन, धरना दिया*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कालेज और सुशीला तिवारी अस्पताल में तैनात उपनल के 700 से अधिक कर्मचारी अभी भी हङताल पर हैं। उपनल के कमियों ने एक सूत्रीय मांग को लेकर आज नगरें जोरदार प्रदर्शन किया। बाद में बुद्ध पार्क पर धरना देकर सरकार पर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया।
उपनल के कर्मचारी लंबे समय से समान काम के लिए समान वेतन और नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले डेढ़ महीने से हङताल पर है। हड़ताल के चलते जहां सुशीला तिवारी अस्पताल में ओपीडी, आपरेशन का काम प्रभावित हो रहा है। वही दफ्तरों में भी काम नहीं हो पा रहा है। आज मांगों को लेकर उपनल कर्मचारी नैनीताल रोड स्थित बुद्ध पार्क पर जमा हुए। वहां से जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। बाद में बुद्ध पार्क पहुंच कर धरना दिया। यहां हुई सभा में संगठन के अध्यक्ष पीएस बोरा ने कहा कि लंबे समय से संघर्ष कर बाद भी सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है। उनसे नियमित कर्मचारी से अधिक काम लिया जाता है, मगर वेतन कम दिया जाता है। स्पष्ट किया कि कर्मचारी 15 से लेकर 20 साल से सेवा कर रहे हैं उन्हें नियमित करने के बजाए? उपनल कर्मचारी घोषित कर दिया जो अन्याय है। स्पष्ट किया कि अब मांगों को लेकर निर्णायक संघर्ष होगा।
सभा में कहा कि सरकार कैबिनेट में उपनल कमिॅयों का मानदेय बढाने संबंधी प्रस्ताव पेश करती है, इससे हमें कोई लाभ नहीं है। एकमात्र मांग नियमितीकरण की है। इसे हरहाल में पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज सबसे अधिक उत्पीड़न के शिकार सुशीला तिवारी और मेडिकल कॉलेज के अस्थाई कर्मचारी है। इनका शोषण बंद होना चाहिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad