*समाज के अंतिम छोर पर खङे व्यक्ति को विकास का लाभ पहुंचाना जरूरी: डा बिष्ट*

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग का आयोजन किया गया।
भारत सरकार की ओर से देशभर की श्रेष्ठ 75 जिला पंचायतों, 75 क्षेत्र पंचायतों व 75 ग्राम पंचायतों को वीसी में आमंत्रित किया गया था। श्रेष्ठ कार्य के लिए चयनित भीमताल विकासखण्ड की ओर से ब्लाॅक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट ने प्रतिभाग किया। भारत सरकार की ओर से सभी प्रतिभागी ब्लाॅकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बधाई दी गई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विकासखण्ड भीमताल में हुए कार्यों को लेकर ब्लाॅक प्रमुख डा. बिष्ट ने कहा कि समावेषी विकास के लिए वह हमेशा संकल्पित रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को लाभ पहुंचना चाहिए। इस दौरान उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए डा. बिष्ट ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव संपूर्ण देशवासियों के लिए गौरवमयी क्षण हैं। देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व आम जनमानस द्वारा किये गए योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि उनके इस अतुलनीय योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों के अनुरूप अपना योगदान देते हुए विकास कार्यों में सहयोग दें। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी रमेश चंद्र भट्ट, एडीओ पंचायत गोपाल राम, केएस सामंत, रमेश कनवाल, डीपीओ मनरेगा नीरज कुमार जोशी, दुर्गादत्त पलड़िया, नवीन क्वीरा, धीरेंद्र जीना, खजान चंद्र बुधानी, पवन बेलवाल, कृश्ण राघव, प्रेम कुल्याल, धीरेंद्र सिंह, लक्ष्मण गंगोला, आर पी टम्टा, राजेंद्र कोटलिया, धमेंद्र रावत, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

Ad