*एनडी तिवारी के जन्म स्थल भदुनी में अब पहुंचेगा पीने का पानी, भाजपा नेता विकास ने दिलाया भरोसा*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कालाढूंगी विधानसभा के दूरस्थ गांवों में शामिल ब्लूटी गांव के भदुनी तोक पहुंचे भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने लोगों की समस्याओं को सुना। विकास भगत ने कहा कि यहां के लोग अब जल्द ही मुख्य सङक से जुङ जाएंगे।
विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने ब्लूटी ग्राम सभा के भदुनी तोक में जा कर गांव में लोगो से मुलाकात की। बताया की कालाढूंगी विधान सभा का दूसरा सबसे दूरस्थ गांव है। कहा कि वह कोरोनाकाल लॉकडाउन में भी यहां पैदल घोड़ो से राशन,मास्क आदि लेकर पहुचे थे। ब्लूटी वह जगह है जहां भारत के पूर्व वित्त मंत्री,उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का जन्म हुआ था। यह ग्राम सभा सड़क से वंचित रही। पहले यहां जाने को सड़क नही थी पर अब कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के प्रयासों से काठगोदाम से भदुनी होते हुये ब्लूटी तक सड़क स्वीकृत हुई है। उसका कटान हो चुका है।अब यह गांव बहुत जल्द विकास की मुख्य धारा में शामिल हो जाएंगे।
विकास ने इस गांव में लोगों से मुलाकात की और उनके साथ वहां की समस्याओं को सुना। बताया की इस गांव की मुख्य समस्या और सपना सड़क था जो अब पूरा हो चुका है।पेयजल के लिये यहाँ की समस्या को दूर करने के लिये उचित कदम उठाया गया है जिसकी धनराशि विधायक निधि से जारी कर दी गई है।जिस कार्य को अगले महीने तक पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर चंदन पलड़िया ,प्रधान श्रीमंती हंसी पलड़िया , कमल जंतवाल , क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंदन जीना ,प्रधान दोगड़ा दीपांशु जीना ,विपिन पलड़िया ,हरीश शर्मा ,नंदन जीना ,श्रीमंती भगवती बिष्ठ ,श्री कुंदन बिष्ठ ,गिरीश जोशी ,योगेंद्र भारती समेत ग्रामसभा के लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad