*अब तो अमित शाह की चाहत भी हरीश रावत हो गई, केन्द्रीय गृह मंत्री के बयानों पर हरीश रावत का हमला*

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। आज देहरादून पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह ने पूर्व सीएम हरीश रावत को निशाने पर लेते हुए जमकर हमला बोला। इसके जवाब में हरीश रावत ने भी जमकर चुटकियां ली हैं। उन्होंने अमित शाह के नहले पर दहला मारते हुए अमित शाह के आरोपों का सिलसिलेवार जवाब दिया। अमित शाह के द्वारा बहस की चुनौती दिए जाने पर उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य होगा अमित शाह अपने सभी मंत्री अधिकारियों के साथ पूरे तथ्यों के साथ आएं जिस भी मंच पर चाहें मैं अकेले बहस को तैयार हूं।जुम्मे की नमाज पर उनकी सरकार में एक घंटे की छुट्टी के आरोप पर उन्होंने कहा कि अमित शाह अपनी पूरी सरकार, आईबी, सीबीआई आदि सभी सक्षम जांच एजेंसियों को लगाकर वो नोटिफिकेशन तो ढूंढकर दिखाएं, जिसमें छुट्टी का आदेश हैं। डेनिस के आरोप का जवाब देते हुए हरीश रावत ने कहा कि जो उनकी सरकार में जहर थी, वह भाजपा सरकार में अच्छी कैसे हो गई? साथ ही उन्होंने कहा कि डेनिस पीकर उत्तराखंड में किसी की मौत नहीं हुई, जबकि भाजपा सरकार के दौरान नकली शराब से खानपुर, रानीपुर सहित पूरे उत्तराखंड में कितनी मौतें हुई हैं सबको पता है। पत्रकारों द्वारा ये पूछे जाने पर कि अमित शाह के पूरे भाषण के दौरान हरीश रावत ही निशाने पर क्यों रहे तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अमित शाह की चाहत भी हरीश रावत ही लग रही है।
इससे पहले हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए कहा कि … दु:खद, गुस्सा बढ़ाने वाला, अपमानित करने वाला संबोधन श्री अमित शाह जी ने हमारी माँ-बहनों की पहचान घसियारी बनाने के धन सिंह रावत के दुष्प्रयास पर अपनी मोहर लगा दी। अमित शाह जी इससे ज्यादा कष्ट आप उत्तराखंड के लोगों को और कुछ नहीं पहुंचा सकते थे जो आपने इस घसियारी संबोधन पर भारत सरकार की मुहर लगा दी। अब दुनिया जियारानी, तीलू रौतेली, बछेंद्री पाल और हमारी महिलाओं के अद्भुत साहस के इतिहास को नहीं बल्कि घसियारी शब्द के साथ जुड़े हुये इतिहास को खोजेंगे, बहुत पीड़ा पहुंच रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad