हल्द्वानी। बनभूलपुरा संघर्ष समिति के संयोजक उवैस राजा ने बनभूलपुरा में राजकीय बालिका इंटर कालेज में उर्दू विषय के लिए स्थायी अध्यापक नियुक्त करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने भीमताल पहुंच कर मुख्य शिक्षा अधिकारी के सामने पूरी समस्या रखी।
संघर्ष समिति संयोजक उवैस राजा ने बताया कि जबसे इंटर कालेज की शुरुआत हुई है, तब से उर्दू का विषय तो है लेकिन आज तक उर्दू का स्थाई
टीचर नही है। कहा कि अगर मार्च तक उर्दू टीचर की स्थाई नियुक्ति नही होती है तो मार्च में राजकीय बालिका इंटर कालेज बनभूलपुरा में उर्दू का विषय बंद हो जायेगा। जो बच्चे उर्दू पड़ रहे थे
अब वह न तो उर्दू पड़ पायेंगे और न ही अब उर्दू विषय इस विद्यालय में रहेगा। आखिर किसकी लापरवाही से बच्चों का भविष्य अधर में लटकाया गया। कहा कि यदि जल्दी उर्दू टीचर को नही रखा गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।