हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व कालाढूंगी विधानसभा से विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने कहा है कि सरकार दैवीय आपदा से हुए नुकसान की आथिॅक सहायता राशि को बढाने पर विचार कर रही है। कहा कि गांवों को सङक से जोङने के साथ ही विकास कार्य तेज किए जा रहे हैं।
विधायक प्रतिनिधि विकास भगत विधानसभा के अंतिम गांव सूर्यागांव और जंतवाल धुरे का दौरा किया। उन्होंने आपदा से हुई क्षति को लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और पटवारी के साथ देख कर आपदा मद में आंकलन बनाने का निर्देश दिए। यह क्षेत्र कालाढूंगी विधानसभा का हिस्सा है। यह क्षेत्र सातताल झील से लगा हुआ है।
विकास ने बताया की गांव को जाने वाली सड़क की सुरक्षा दीवार कई जगह से क्षतिग्रस्त है और पेयजल टैंक भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इन सबको शीघ्र ठीक कराया जाएगा। कहा कि अधिकारियों से काम के प्रस्ताव मांगे गए हैं। इस दौरान विकास का स्थानीय जनता ने स्वागत किया और जन समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र सूर्या (अन्नू),योगेंद्र सूर्या ,पंकज सूर्या ,यशपाल आर्य ,पंकज आर्य ,राजेंद्र आर्य ,कमल जंतवाल ,प्रधान दीपांशु जीना ,कुंदन लाल ,संदीप गोस्वामी ,किशन दर्मवाल ,रजनी आर्य ,पी.डब्लू.डी.जे ई कमल पाठक ,राजस्व उपनिरीक्षक मीनाक्षी भट्ट समेत स्थानीय लोग उपस्थित रहे।