*फिर बनभूलपुरा पहुंचे रेलवे के अफसर, भारी विरोध का करना पङा सामना*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने चौथी बार बनभूलपुरा व इंदिरा नगर के नोटिस थमाया है। नोटिस के विरोध में इंदिरा नगर व बनभूलपुरा के लोगों ने मौके पर पहुंच कर विरोध जताया और रेलवे पर परेशान करने का आरोप लगाया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसी को भी तैनात किया गया था।
पूर्वोत्तर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर केएन पांडे व अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में रेलवे टीम के सदस्य मंगलवार पूर्वाहन 11 बजे इंदिरा नगर व बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे पटरियों के पास पहुंचे जहां अवैध बस्तियां बनाने का आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि कोर्ट के जरिए मौके पर नोटिस चस्पा करने के आदेश दिए गए हैं। जिसके लिए पहले भी तीन बार हुआ नोटिस लगा चुके हैं। नोटिस में 15 दिन के अंदर मौके से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए हैं। मंगलवार को पुलिस फोर्स के साथ नोटिस लगाने पहुंचे रेलवे अधिकारियों से स्थानीय लोगों की बहस भी हुई।
बनभूलपुरा संघर्ष समिति के अध्यक्ष उवैस राजा ने कहा कि रेलवे के अधिकारी बार-बार नोटिस लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। इस तरह उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसे वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। समिति अध्यक्ष ने कहा कि जबकि पहले भी दो तीन बार नोटिस लगाई जा चुकी है, तो उसी नोटिस को बार बार अलग-अलग जगहों पर लगा कर दहशत पैदा करने का कार्य किया जा रहा है। जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि 2024 तक किसी भी कॉलोनी में उत्पीड़न का कार्य नहीं किया जाएगा। इसके बाद भी रेलवे के अधिकारी मनमानी पर उतर आए हैं। जिससे स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश व्याप्त है। इस मौके पर स्थानीय निवासी वसीम सिद्दीकी, आरिश अली अरमान खान आदि मौजूद थे।
बनभूलपुरा संघर्ष समिति के अध्यक्ष उवैस ने कहा कि रेलवे को इस तरह बार परेशान करना किसी बड़ी राजनीति का शिकार माना जा सकता है। लेकिन रेलवे द्वारा जो अवैध खंभे बनभूलपुरा में लगवाए गए उसको जल्दी हटवाया जायेगा। बस्ती को उजड़ने नही दिया जाएगा। इसके लिए किसी भी तरह का प्रयास करना पड़े।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad