*हल्द्वानी के गौलापार के दर्जन भर गांवों में सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त, अब एक दिसंबर से आमरण अनशन करेंगे किसान*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के सबसे अधिक खेती वाले गौलापार के एक दर्जन गांवों में सिंचाई की नहरें क्षतिग्रस्त पङी है। स्थानीय लोगों के प्रदर्शन के बाद भी नहरों की हालत में सुधार नहीं हुआ। नाराज किसानों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को इस माह तक का समय दिया है। स्पष्ट है कि यदि नहरों को ठीक नहीं किया गया तो एक दिसंबर से गौलापार के किसान और जनप्रतिनिधि आमरण अनशन करेंगे।
गौलापार क्षेत्र के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह बिष्ट ने इस संबंध में उप जिलाधिकारी को अवगत करा दिया है। उन्होंने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि गौलापार के सभी गांवों की सिंचाई नहरें लंबे समय से टूटी हुई है। जिसके चलते सिंचाई का पानी खेतों तक नहीं पहुंच रहा है। किसानों को आथिॅक नुकसान का सामना करना पङा रहा है। किसानों ने पहले भी धरने प्रदर्शन किए। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही शासन स्तर पर अवगत कराया गया। समस्या का समाधान होने के बजाए किसानों पर मुकद्दमें दर्ज कर दिए गए। अब किसानों ने एक दिसंबर से आमरण अनशन करने का फैसला लिया है। कहा कि बुद्ध पार्क में काश्तकार आमरण अनशन शुरू करेंगे। उनके समर्थन में किसान धरना भी देंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad