पिथौरागढ़। कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु होने पर राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत 50 हजार रुपये ही राहत राशि सरकार द्वारा दी जाएगी। जनपद पिथौरागढ़ में कोविड-19 से मृतक व्यक्तियों को राहत राशि वितरण किए जाने के सम्बंध में एक बैठक जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अवगत कराया कि जिले में कोविड-19 से कुल 162 व्यक्तियों की जिले में तथा 20 व्यक्तियों की जो जिले के राहने वाले थे, जिले से बाहर कुल 182 व्यक्तियों की कोविड-19 से मृत्यु हुई है।
बैठक में जिलाधिकारी ने उक्त संबंध में शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के संबंध में जानकारी दी कि कोविङ19 संक्रमण से मृत्यु की दशा में मृतक के विधिक वारिसजनों को आपदा मोचक निधि से आर्थिक -सहायता प्रदान किये जाने हेतु शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं, निर्देशों के क्रम में उन्होंने अवगत कराया कि,विधिक आवेदक, सम्बन्धित निकतम तहसील, उपजिलाधिकारी या अपर जिलाधिकारी कार्यालय में जहाँ आवेदक को सुविधा हो पूर्ण विवरण सहित निर्धारित आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। संबंधित उपजिलाधिकारी प्रत्येक दिन प्राप्त आवेदनों को जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को प्रेषित करेंगे।
उन्होंने अवगत कराया कि कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्ति उत्तराखंड राज्य का मूल निवासी हो या उत्तराखण्ड राज्य में किसी भी कार्य से निवासरत व्यक्ति, कोविड-19 से संक्रमित होने पर स्वास्थ्य विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर मृतक के विधिक वारिसान, निर्धारित अनुमन्य राहत राशि पाने के हकदार होंगे। उन्होंने अवगत कराया कि मृतक के विधिक वारिसानों को राहत राशि रुपया 50.000 रुपए का भुगतान आवेदन प्राप्त होने के 30 दिनों के अन्दर अनिवार्य रूप से डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सर्वोच्च प्राथमिकता के तहत उनके क्षेत्र में कोविड-19 से मृतकों का सत्यापन स्वास्थ्य विभाग की सहायता से करते हुए उनके वारिसान से आवेदन प्राप्त कर शीघ्र ही उन्हें उपलब्ध कराएं, तथा आवेदन प्राप्ति के एक मांह के भीतर उनके बैंक खाते में धनराधि जमा करें। जिलाधिकारी ने कहा कि 20 व्यक्ति जिनकी कोविड से मृत्यु जनपद से बाहर अन्य में हुई है, उनकी भी डिटेल सूचना तत्काल मंगाते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान, उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला,भगत सिंह फोनिया, सीएमओ डॉ ह्यांकी, समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।