*क्रिसमस व 31 दिसंबर को पयटकों की संभावित भीङ से निपटने को पुलिस तैयार, आईजी ने लिए कई फैसले*

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। नैनीताल में क्रिसमस व ने सा के स्वागत के लिए पर्यटकों की भीङ को देखते हुए कुमाऊं के पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे ने पर्यटन व्यवसाय से जुडे लोगों से पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करने व हर स्थान पर रेट लिस्ट लगाने को कहा है।
पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनन्द भरणे के दिशानिर्देशन में नैनीनाल कल्ब में आगामी क्रिसमस व न्यू ईयर के दृष्टिगत नैनीताल में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्यटकों की भारी आवाजाही की संभावना को देखते हुए नैनीताल के सभी होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, व्यापार मण्डल के अधिकारी/कर्मचारीगणों, नाव चालकों, रिक्शा चालकों व नैनीताल के संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ यातायात/पर्यटक व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की गयी ।
उक्त गोष्ठी में पुलिस महानिरीक्षक श्री भरणे , अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं यातायात जगदीश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, यातायात निरीक्षक आदेश कुमार, प्रतिसार निरीक्षक भगवत सिंह राणा, एसएचओ मल्लीताल धर्मेवीर सोलंकी ,एसओ तल्लीताल रोहताज सागर आदि सम्मिलित थे। गोष्ठी में आगामी पर्यटक सीजन के दृष्टिगत पुलिस की योजनाओं, जनता की पुलिस से अपेक्षाओं, पुलिस की जनता से सहयोग की अपेक्षाओं व पुलिस के दिशानिर्देशों पर चर्चा की गयी।
बैठक में कहा गया कि स्थानीय व्यक्तियों, वाहन चालकों तथा बुकिंग वाले पर्यटकों को प्राथमिकता के आधार पर छोड़ा जाएगा। वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर भेजा जाएगा, तथा उक्त पार्किंग के फुल होने की स्थिति में वैकल्पिक पार्किग स्थलों का उपयोग किया जाएगा। इनमें चर्च, स्कूल, पुलिस लाईन ग्राउंड, नैनीताल डीएसए ग्राउंड को शामिल किया गया है। वैकल्पित पार्किगों के फुल होने पर रूसी बाई पास पर रोका जाएगा जहाँ से शटल व्यवस्था की गयी है। रूसी बाई पास क्षेत्र को सेक्टर जोन बनाकर कम्यूनिकेटिंग/सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया जाएगा ताकि जनता व पुलिस के बीच समन्वय स्थापित किया जा सके। अत्यधिक पर्यटकों के आने की स्थिति में कालाढूंगी व काठगोदाम आदि से यातायात डाईवर्जन किया जाएगा व दोपहिया वाहनों को भी रूसी बाई पास पर रोका जाएगा।
क्रिसमस के अवसर पर घोड़ा स्टैण्ड से लेकर हाई कोर्ट रोड पर सभी वाहनों के लिए वन वे व्यवस्था लागू की जाएगी।
जनता/पर्यटकों हेतु ब्रॉडकास्ट मैसेजिंग सिस्टम जारी किया जाएगा ताकि सम्बन्धित स्थान तक पहुँचने में पर्यटकों को कोई समस्या ना हो। लोडिंग,अनलोडिंग से सम्बन्धित कार्य रात्रि में ही किया जाएगा। टैक्सी वाहन के पिक-अप/ड्रापिंग के लिए निर्धारित स्थल बनाए गए हैं। इनमें गोलघर व इण्डिया होटल शामिल हैं। होटल चैक आउट 10 बजे व पार्किंग चैक आउट 11 बजे प्रात: निर्धारित की गयी है।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि बैरिकेटिंग व पब्लिक एड्रैस सिस्टम की व्यवस्था की गयी है। बस स्टैण्ड,टैक्सी स्टैण्ड,होटलों आदि मुख्य स्थलों पर फीडबैक रजिस्ट्रर/ड्राप बॉक्स रखे गए हैं।पर्यटकों की सुविधा हेतु पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण पर्यटक पुलिस की ड्रैस में ड्यूटी पर रहेंगे। अतिरिक्त पुलिस बल व वाहनों(टोईंग मशीन, हॉक्स, इन्टरसेक्टर, हाईवे पैट्रोलिंग कार)की व्यवस्था की गयी है। कैशलैश चालान की व्यवस्था की गई है ।
होटल/व्यवसायिक स्थलों पर पुलिस निर्देश/कोविड गाईडलाईन चस्पा की गई हैं। ड्रंक एण्ड ड्राईव करने वालों पर विशेष ध्यान रहेगा और कारवाई की जाएगी। उन्होंने होटल व्यवसायियों/टैक्सी चालकों आदि से अनुरोध है कि रेट लिस्ट/ स्टॉफ का आई-कार्ड/सीसीटीवी कैमरे/ फीडबैक रजिस्टर/ आगन्तुक रजिस्ट्रर की व्यवस्था करें। होटल, दुकानों, बस स्टैण्ड व टैक्सी स्टैण्ड इत्यादि स्थानों पर पुलिस निर्देश चस्पा किए जाए।
बैठक में बताया गया है कि 31 दिसंबर को अपर माल रोड में यातायात सांय 04 बजे से पूर्ण रूप प्रतिबंधित कर पैदल मार्ग बनाया जाएगा तथा रात्रि 09 बजे के बाद लोवर माल रोड को भी यातायात हेतु बन्द किया जाएगा तथा यातायात को डांठ तिराहा से राजभवन मार्ग पर डाइवर्ट किया जाएगा ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad