देहरादून। राजनीतिक चर्चाओं के बीच उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि वे कांग्रेस ज्वाइन करेंगे या नहीं अभी इस बात पर कोई ठोस बात खुलकर सामने नहीं आई है लेकिन उनके इस्तीफे के बाद प्रदेश की राजनीति पूरी तरह से उफान पर है। बता दें कि इससे पूर्व यशपाल आर्य ने भी कैबिनेट पद से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया था। आज कैबिनेट की बैठक के बाद उन्होंने इस्तीफा देने का ऐलान किया। आरोप है कि उनकी घोषणाओं को दरकिनार किया जा हा है।