नैनीताल : भाजपा सरकार के चार साल के जश्न को फीका करने के लिए कांग्र्रेस जोरदार तरीके से सड़क पर उतरने की तैयारी में है। 18 मार्च को नैनीताल के साथ ही ब्लॉक मुख्यालयों में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। बाइक रैली में कार्यकर्ता धक्का लगाकर बाइक आगे बढ़ाएंगे। 25 को हल्द्वानी में विशाल प्रदर्शन होगा। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी शामिल होंगे।
मंगलवार को नैनीताल क्लब में जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल की अगुवाई में हुई बैठक में इन बातों पर सहमति बनी। तय हुआ कि महंगाई तथा अन्य मुद्दों को लेकर कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन करेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने नाकामियों को छिपाने के लिए मुख्यमंत्री बदला है। बेरोजगारी चरम पर है। बैठक में वरिष्ठ नेता राजेश वर्मा को विस क्षेत्र संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, पूर्व विधायक सरिता आर्य, हेम आर्य, जीवन बगड़वाल, कैलाश अधिकारी, सूरज पाण्डे, मुन्नी तिवारी, त्रिभुवन फत्र्याल, रीता फत्र्याल, भावना भट्ट, हिमांशु पाण्डे, सुनील कुमार, निर्मला चंद्रा, भूपेंद्र बिष्टï, धीरज कुमार, कमला तिवारी, राजेश वर्मा, कैलाश मिश्रा, कनक साह, पीके शर्मा आदि मौजूद थे।