*पुण्य तिथि पर कार्यक्रम: सुशीला तिवारी समाज के गरीब तबके के लिए थी मसीहा*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। डा ० सुशीला तीवारी की 28वीं पुण्यतिथि पर डा ० सुशीला तीवारी राजकीय चिकित्सालय में उन्हें याद किया गया। प्राचार्य डा अरुण जोशी द्वारा डा सुशीला तीवारी की मूर्ति में माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने कहा कि डा सुशीला तीवारी ने अपने चिकित्सकीय कार्यकाल में करुणा की भावना से प्रेरित होकर समाज के न्यूनतम समूहों और निर्धन व अनाथ परिवारों के रोगियों विशेष कर महिला रोगियों और शिशुओं की तन मन और धन से यथासक्ति सेवा की।बालक बालिकाओं के शैक्षिक विकास तथा जानकल्याणी योजनाओं में भी उनकी बहुत रुचि थी।
हम सभी को उनकेे समाज् के प्रति अपने चिकित्सकीय दायित्व में करुणा की भावना और अपने कार्यो में सच्ची कर्तव्य निष्ठा से प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डा ० विवेकानंद सत्यवली और अन्य संकायसदस्य , स्टाफनर्स , तकनीशियन व छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad