देहरादून। फ्लिपकार्ट पर 872 रुपये की साड़ी खरीदने के चक्कर में एक महिला साइबर ठगों के जाल में फंस गई और 83 हजार रुपये गंवा बैठी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रायपुर पुलिस ने बालावाला निवासी पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। एसओ प्रदीप नेगी ने बताया कि महिला ने 25 जनवरी को फ्लिपकार्ट पर 872 रुपये की एक साड़ी आर्डर की थी, जो 30 जनवरी को उनके घर पहुंचनी थी। साड़ी आर्डर करने के एक दिन बाद 26 जनवरी को ही उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम दयाशंकर मिश्रा बताया। उसने पीड़िता को फोन पर आर्डर रद्द कर दोबारा बुक करने को कहा। पहले तो पीड़िता ने दोबारा आर्डर करने से इन्कार कर दिया, लेकिन पीड़िता को झांसे में लेने के लिए उसने अपना फर्जी फ्लिपकार्ट का आईडी कार्ड और अपना आधार कार्ड भी भेजा।
आरोपी ने पीड़िता को आईडी नंबर बताने के लिए कहा। पीड़िता ने इस नंबर को बताया तो उनके खाते से 40 हजार से अधिक रकम कट गई। इसी तरह अलग-अलग कर उनके खाते से 83 हजार 389 रुपये कट गए।