डा0रविन्द्र सैनी अविस्मरणीय योगदान व सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया
देहरादून,विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रसिद्ध समाज सेवी एवं खेल प्रेमी स्व0आदर्श कुमार त्यागी के जन्म दिवस पर उनकी स्मृति मे पुष्पेन्द्र कुमार त्यागी,वरिष्ठ साहित्यकार एवम् रंगकर्मी द्वारा आज प्रातः सहसपुर कालेज मे डा0रविन्द्र सैनी, प्रधानाचार्य,श्री गुरू राम राय इण्टर कालेज सहसपुर,कवि,संगीत प्रेमी,लेखक को कालेज मे अविस्मरणीय योगदान व सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य हेतु शाल ओढाकर एवम् स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।पुष्पेन्द्र कुमार त्यागी,जो कि श्री गुरू राम राय इण्टर कालेज सहसपुर के पूर्व छात्र भी रहे हैं, ने बताया कि उनके जीवन मे कालेज का विशेष स्थान है। डा0 रविन्द्र सैनी,प्रधानाचार्य द्वारा कालेज के उत्थान के लिए भरसक प्रयास किये गये हैं । डा0 सैनी के द्वारा कालेज की उत्कृष्टता हेतु किये गये कार्य के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी गयी और सभी को शिक्षा के क्षेत्र मे अपना योगदान करने व सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरुक रहने हेतु सन्देश दिया गया।
इस अवसर पर मान सिंह कुशवाहा,
आलोक बिजल्वाण, जयंत कुमार, हेमा बिष्ट, अलका, दीपक सिंह रावत, विभा ग्वाड़ी, सुरेंद्र कुमार मदान, मुकेश कुमार, सत्यपाल सिंह, इनायत अली, अर्चना रावत ,आभा, मेघा, शिवानी धूलिया, संजय गैरोला ,कुलदीप जोशी, धारा सिंह, राजेश कुमार रितु डबराल आदि उपस्थित रहे।