*बेतालघाट में अवैध खनन के खिलाफ जारी है अभियान, दो लाख 80 हजार रुपए का जुर्माना*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। खनन विभाग व राजस्व विभाग का बेतालघाट तहसील क्षेत्र में अवैध खनन भण्डारण को लेकर बुधवार को भी अभियान जारी रहा। यह औचक निरीक्षण में बेतालघाट क्षेत्र में 2000 टन यानि दो लाख 80 हजार रूपये की अर्थदण्ड लगाकर मौके पर अवैध भण्डारण को सीज किया गया। यह भण्डारण नवीन चन्द्र निवासी ग्राम तल्लागाव तहसील बेतालघाट का है। इसके अलावा शहीद बलवन्त सिंह मोटर मार्ग पर ग्राम बढेरी नामक स्थान पर सात वाहनों को अवैध परिवहन करने पर एम. एम. डी. आर. एक्ट 1957 की धारा 23 (सी) अन्तर्गत सीज कर उनकी सुपुर्दगी भण्डारणकर्ता मैसर्स मौ. गिरजा स्टोन क्रेशर के प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह को दी गयी है। आपको बता दें कि अपर जिलाधिकारी (प्रशासन ) शिवचरण द्विवेदी, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, अपर निरेशक (खनन) राजपाल लेघा, ऐश्वर्य शाह, सर्वेक्षण खनन विभाग, विजन नेत्री, राजस्व उपनिरीक्षक सहित खनन एवं राजस्व विभाग के लोग शामिल थे। अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गयी। इससे पूर्व भी राजस्व विभाग द्वारा अवैध खनन, भण्डारण को लेकर कई कार्यवाही की जा चुकी है। जिसके बाद से अवैध खनन व भण्डारण में लिप्त लोगों में दहशत बनी हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad