*डीजीपी का जन संवाद: कुमाऊं में पयर्टन व्यवसाय को देख पुलिस शुरू करेगी नई पहल: अशोक कुमार*

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। पर्यटन कारोबारियों के साथ जनसंवाद में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार (आईपीएस) ने नई पहल की है। कहा है कि चारधाम यात्रा की तर्ज पर कुमाऊं परिक्षेत्र में भी सुगम यातायात से संबंधित विशेष कार्य योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कुमाऊं में पर्यटन व्यवसाय मुख्य कारोबार है। पुलिस भी पर्यटकों की सुविधा में हरसंभव प्रयास करेंगी।
पुलिस महानिदेशक ने नैनीताल के भ्रमण के दौरान नैनीताल क्लब मैं कार्यक्रम आयोजित कर नैनीताल शहर के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े पदाधिकारियों, स्थानीय व्यापारियों एवं आम जनमानस के साथ जनसंवाद किया गया। डीजीपी अशोक कुमार द्वारा जनसंवाद के दौरान स्थानीय पर्यटन व्यापारियों की पर्यटन कारोबार से जुड़ी समस्याएं सुनी गई तथा उनके निराकरण हेतु आश्वासित करते हुए अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को बताया गया। उन्होंने कहा की चारधाम यात्रा की तर्ज पर कुमाऊं परिक्षेत्र में भी पर्यटकों की अधिकाधिक आमद हेतु पुलिस द्वारा जन-जागरूकता अभियान चलाकर सुगम यातायात एवं पार्किंग व्यवस्थाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। जिससे पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नीलेश आनन्द भरणे द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से पर्यटन नगरी नैनीताल में आगंतुक पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधा, सुगम यातायात एवं पर्यटन कारोबारियों की सुगमता हेतु स्वयं के स्तर से संचालित विभिन्न कार्ययोजनाओ (पार्किंग क्यूआर कोड सिस्टम, डिजिटल वॉलिंटियर्स स्कीम, डेस्टिनेशन स्टीकर, वनवे ट्रैफिक प्लान, टूरिस्ट शटल सर्विस, यातायात सुझाव हेतु ड्रॉप बॉक्स का स्थापन, प्रीपेड टैक्सी बूथ संचालन) इत्यादि कार्ययोजनाओं को दर्शाया गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य की रीढ़ पर्यटन कारोबार पर टिकी हुई है अतः पुलिस प्रशासन की ओर से भी यह विशेष प्रयास किए जाते हैं कि आगंतुक पर्यटकों को सुगम यातायात के साथ-साथ बेहतर पर्यटन दिया जा सके।
जनसंवाद कार्यक्रम में डीजीपी के समक्ष होटल एसोसिएशन ने कहा कि नैनीताल शहर में ट्रैफिक सुधारने के लिए पर्यटकों का रूट डाइवर्ट ना किया जाए साथ ही पर्यटन से संबंधित ट्रैफिक प्लान एवं नीतियां बनाने में पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को सम्मिलित कर उनके सुझावों को भी रखा जाए, कई होटल कारोबारियों द्वारा पुलिस के वर्तमान ट्रैफिक प्लान की सराहना करते हुए पर्यटन नगरी में उभरते पर्यटन कारोबार की बात कही गई।
इसके अतिरिक्त कई स्थानीय लोगों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा नैनीताल शहर में बढ़ रही नशा(स्मैक, हिरोइन, चरस, गांजा नशीले इंजेक्शन) इत्यादि की तस्करी की रोकथाम लगाए जाने हेतु विचार व्यक्त किए गए इस पर प्रतिउत्तर में एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा जनसंवाद में उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया कि विगत वर्ष की अपेक्षा नैनीताल जनपद में इस वर्ष महज 5 माह में एनडीपीएस के अंतर्गत कुल 67 अभियोग पंजीकृत करते हुए 85 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 किलो 959 ग्राम चरस, 2 किलो 76 ग्राम 742 मिलीग्राम स्मैक, 541 ग्राम हेरोइन, 96 किलो 665 ग्राम गांजा एवं 1999 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं तथा इस दिशा में जनपद पुलिस और अधिक सक्रिय रूप से कार्य करते हुए नशा के तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति शिकायतों पर डीजीपी उत्तराखंड महोदय द्वारा बताया गया कि साइबर अपराधो से बचाव हेतु प्रथम उपाय जन-जागरूकता ही है इस दिशा में उत्तराखंड पुलिस द्वारा बेहतर कार्य करते हुए कई मामलों में धोखाधड़ी से हड़पे गए रुपयों की रिकवरी की गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा राजस्व क्षेत्र मैं होने वाली घटनाओं पर पुलिस कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया जिससे पीड़ित को शीघ्र अति शीघ्र न्याय मिल सके। इस पर श्रीमान डीजीपी महोदय द्वारा बताया गया कि भले ही राजस्व एवं पुलिस क्षेत्र अलग-अलग हैं परंतु किसी प्रकार की संगीन घटना होने पर स्थानीय थाना पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही की जाती है। कार्यक्रम के अंत में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए बेहतर प्रयास एवं सुगम यातायात संचालन हेतु जनपद नैनीताल स्तर पर चार पुलिस कांस्टेबल प्रदीप कार्की, आरक्षी मोहम्मद यासीन (यातायात पुलिस नैनीताल), महिला आरक्षी छाया थाना मल्लीताल एवं थाना तल्लीताल में नियुक्त चीता मोबाइल पुलिसकर्मी शिवराज राणा को उत्साहवर्धन हेतु मोमेंटो दिए गए। थाना तल्लीताल में नियुक्त चीता मोबाइल कर्मी शिवराज राणा के प्रोएक्टिव एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु डीजीपी द्वारा उन्हें आगामी 15 अगस्त पर मेडल से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है।
जनसंवाद गोष्ठी में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार,डीआइजी नीलेश आनंद भरणे, पंकज भट्ट (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक), हरबंस सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी), संदीप नेगी (क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल) प्रमोद कुमार शाह (क्षेत्राधिकारी भवाली), भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक, आदेश कुमार यातायात निरीक्षक, प्रीतम सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल, रोहताश सिंह सागर थानाध्यक्ष तल्लीताल के अतिरिक्त शहर के अलावा गोपाल सिंह रावत सांसद प्रतिनिधि, दिग्विजय सिंह बिष्ट वाइस प्रेसिडेंट होटल एसोसिएशन नैनीताल, त्रिभुवन फर्त्याल, महासचिव व्यापार मंडल मल्लीताल, वेद शाह, पीके जोशी, आर एल शाह, अमित शर्मा प्रिंसिपल बिरला विद्या मंदिर नैनीताल, श्रीमती आशा शर्मा प्रेसिडेंट आशा फाउंडेशन, सौरभ शर्मा सेक्रेटरी आशा फाउंडेशन के अतिरिक्त पर्यटन कारोबार से जुड़े अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad