उत्तराखंड कैबिनेट ने गोपन विभाग का नाम बदला, अब मंत्री परिषद होगा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून।उत्तराखंड की कैबिनेट ने कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज खोलने पर सहमति जताते हुए एक करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई। बैठक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जनहित में तमाम निर्णय लिए गए। बैठक में पांच प्रस्ताव पारित किए गए। कुंभ क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्यों को लेकर कैबिनेट ने दी शिथिलता, गोपन विभाग का नाम बदलकर किया गया मंत्री परिषद ,फोर्टिज हेल्थ सेंटर का कार्यकाल एक साल बढ़ाया गया। कोटद्वार में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए डीपीआर तैयार एक करोड़ की मिली मंजूरी दी गई।हरिद्वार में कुंभ दिव्या भव्य हो, इसके लिए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कुंभ के कामों में शिथिलता दी गई।

Ad