हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना पुलिस की तत्परता के चलते साइबर ठगों से 90 हजार रुपए की धनराशि खाते में वापस करवा दी। वृद्ध ने हज के लिए यह 90 हजार रुपए की रकम जमा की थी।
पुलिस के मुताबिक 20 फरवरी को थाना बनभूलपुरा में नवी हुसैन पुत्र अली हुसैन निवासी मौहम्मदी मस्जिद इन्द्रानगर ने तहरीर दी। जिसमे नवी हुसैन ने बताया कि उनके द्वारा 20 रूपये का रिचार्ज न होने के कारण हैल्पलाईन पर काल की। काल करने के दौरान ही साईबर ठगों द्वारा उन्हें अपने झाँसे मे लेकर पेटीएम के माध्यम से आनलाईन 90 हजार रूपए ट्रान्सफर करवा लिये। इस धनराशि को उन्होंने अपनी हज यात्रा के लिए एकत्र किया था। इस घटना पर तुरन्त संज्ञान लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट दिशा-निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये जनपद नैनीताल की साईबर सैल की मदद से शिकायतकर्ता के आनलाईन ट्रान्सफर हुये 90 हजार रूपये की धनराशि को तत्काल होल्ड कराया गया। ठगी गयी धनराशि पूर्ण कार्यवाही के उपरान्त शिकायतकर्ता के खाते मे वापस आयी है। धनराशि खाते मे वापस आने पर शिकायतकर्ता द्वारा उच्च अधिकारियों व थाना वनभूलपुरा नैनीताल पुलिस के द्वारा त्वरित की गयी कार्यवाही की प्रशंसा की गयी तथा स्वयं धन्यवाद व्यक्त करने थाना पहुंचे।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज यादव,
महिला कांस्टेबल पुष्पा मेहरा (थाना बनभूलपुरा), दीपक अरोरा (साइबर सेल हल्द्वानी) शामिल थे।