हल्द्वानी। राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय लामाचौड़ में आज से विद्यार्थियों के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएलएम निर्देशिका सौम्या अग्रवाल,विशिष्ट अतिथि उप शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट,पब्लिक स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष कैलाश भगत, आओ खुशियाँ बांटे फाउंडेशन के उपाध्यक्ष रवि दुर्गापाल,प्रधानाचार्य जानकी अधिकारी, कार्यक्रम संयोजिका नमिता सुयाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना कर मां सरस्वती से कैम्प की सफलता के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्य अतिथि सौम्या अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले व अच्छे संस्कार मिले यह हम सभी का कर्तव्य है और विद्यार्थियों का भी एक ही दायित्व हैं कि वह अच्छी शिक्षा व संस्कार प्राप्त कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करे और देश व समाज की सेवा में लगे।उन्होंने समर कैंप की सफलता की कामना करते हुए कार्यक्रम संयोजक नमिता सुयाल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का उत्साह वर्धन होता हैं। इस मौके पर उप शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट ने समर कैंप के लिए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहाँ की इन सात दिनों में वह कैम्प के माध्यम से काफी कुछ सीख पायेंगे। उन्होंने कैम्प में सहयोग करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहाँ कि समाज के सभी लोगों का सहयोग इस तरह के रचनात्मक कार्यों के लिए आवश्यक है। पीएसए अध्यक्ष कैलाश भगत ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय के लिए हर प्रकार के सहयोग की बात की। संकुल प्रभारी मनीषा जोशी ने समर कैंप के आयोजन के लिए विद्यालय परिवार व कार्यक्रम संयोजक नमिता सुयाल को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम संयोजिका नमिता सुयाल ने बताया कि विद्यालय का प्रयास हैं कि समर कैम्प के माध्यम से बच्चों का विकास हो। कैम्प में 7 दिनों तक बच्चों को क्राफ्ट,रंगोली,पेंटिंग,ऐपण, बागवानी,दीवार लेखन,नृत्य,अभिनय व संगीत की शिक्षा दी जायेगी। कैम्प आज 1 जून से 7 जून तक चलेगा। कैम्प में जया जोशी,पवन नेगी,हिमानी जोशी आदि अतिथियों ने भी प्रतिभाग किया और कैम्प के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में बच्चों की तैयारी के लिए गरिमा मटियाली का विशेष सहयोग रहा। कैम्प के आयोजन में शिक्षिका प्रतिभा पंत,मुन्नी जोशी,संजू भाकुनी आदि की सहभागिता रही।