हल्द्वानी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडेय आज हल्द्वानी पहुंचे हैं। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
ज्ञानेंद्र पांडेय ने सन 1998-99 में पेप्सी कप में पाकिस्तान के खिलाफ पर्दापण किया,और भारत के लिये दो एकदिवसीय मैच खेले ,मूल रूप से लखनऊ निवासी ज्ञानेंद्र पांडेय ने उत्तरप्रदेश के लिये रणजी मैच में 1989 में अपने कैरियर की शुरुवात की और 2006 तक उत्तरप्रदेश रणजी टीम के सदस्य रहे,उनकी गिनती देश के नामी आलराउंडर में होती है,उत्तरप्रदेश के लिये खेलते हुऐ उन्होंने प्रथम श्रेणी के 117 मैच में 5348 रन और 165 विकेट चटकाये,रणजी ट्राफी में उन्होंने 9 शतकों के साथ 178 रन की पारी उनकी सबसे अच्छी पारी है,उन्होंने उत्तराखंड में क्रिकेट की अपार प्रतिभावे है,अपने खेल जीवन मे नैनीताल आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने का भी मौका मिला,भारी भीड़ का प्रेम वहां मिला, वो यादे हमेशा दिमाग मे बसी हुई है।