रामनगर। अवैध खनन को लेकर प्रशासन भले ही अभियान चला रहा हो, मगर इस धंधे में लगे लोगों को इसका असर पङता नहीं दिखाई दे रहा है। रामनगर के ढिकुली में प्रशासन के साथ ही खनन विभाग की टीम को आज तब आश्चर्य हुआ जब एक रिसोर्ट मालिक रिसोर्ट के भीतर ही खनन सामग्री जमा करने लगा।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक रामनगर के उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल व उप निदेशक खनन राजपाल लेघा रामनगर क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ अभियान पर थे। तभी उन्होंने देखा कि ढिकुली में प्रकाश चन्द्र जोशी पुत्र चंद्र दत्त जोशी जो नदिया पङाव रिसोर्ट के स्वामी बताए गए हैं, द्वारा कोसी नदी से अवैध खनन कर अपने रिसोर्ट में अवैध भंडारण किया जा रहा है। इस औचक निरीक्षण में देखा गया कि कोसी नदी से अवैध खनन लाकर रिसोर्ट में जमा किया जा रहा है। मौके पर 2909 घन मीटर आईबीएम तथा 1153 घन मीटर बोल्डर का उपयोग सुरक्षा दीवार निर्माण में किया जा रहा है। इस प्रकार कुल 4062 घन मीटर अवैध खनन का भंडारण पाया गया। निरीक्षण में पाया गया कि यह भंडारण उत्तराखंड खनन भंडारण परिवहन नियमावली की धारा 23 सी का उल्लंघन है। मौके पर पत्थर भरते हुए एक टैक्टर ट्राई को सीज किया गया। इसकी सुपुर्दगी रिसोर्ट प्रबंधक मुकेश कांडपाल निवासी कौसानी को की गई।