*सन्नू खान ने सन्नी आर्या बनकर तलाकशुदा का किया शारीरिक शोषण, दस लाख रुपए ऐंठे रिपोर्ट दर्ज*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। तलाकशुदा और तीन बच्चों की मां को प्रेम जाल में फंसा कर एक युवक ने उसका शारीरिक शोषण तो किया ही उससे आभूषण बिकवा कर दस लाख रूपये भी ऐंठ लिए।  जब महिला को पता चला है युवक मुस्लिम है और उसने धोखे में रखकर उसका शारीरिक व आर्थिक शोषण किया है
तो युवक ने उसे उसकी अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देनी शुरू कर दी। महिला के अनुसार एक जून को युवक पिस्तौल लेकर उसके  कमरे में आ घुसा और पांच लाख रूपये देने की मांग करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देकर लौट गया। महिला अब पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
कोतवाली हल्द्वानी में महिला द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि वह तलाकशुदा है उसके तीन छोटे बच्चे हैं। कुछ समय पूर्व उसकी मुलाकात एक युवक से हुई, उसने अपना नाम सन्नी आर्या बताया।  धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहरी होती गयी। महिला के अनुसार कथित सन्नी आर्या ने उसे आश्वासन दिया कि वह अविवाहित है और उससे विवाह करने के बाद उसके तीनों बच्चों को अपने बच्चों की तरह प्यार देगा।  इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां और बढ़ गई और  मामला शारीरिक संबंधों तक पहुंचा।
महिला के अनुसार जब वह सन्नी से विवाह की बात करती तो वह टाल मटोल कर देता। ज्यादा दवाब डालने पर  उसने बताया कि उसका काम नहीं चल रहा है और स्थिति सुधरते ही वह उससे विवाह कर लेगा।
 इस पर महिला ने अपने आभूषण बेचकर व अपने परिचितों मांग कर उसे दस लाख रूपये सौंप दिए ताकि सन्नी का काम काज चल सके। महिला का कहना है कि एक दिन उसे पत चला कि युवक का नाम सन्नी आर्या नहीं है बल्कि उसका असली नाम सन्नू खान है और वह मुस्लिम है।
जब उसने इस बारे में युवक से बात की तो उसने महिला को बताया कि उसकी अंतरंग तस्वीरें और वीडियोज उसके पास हैं और अगर उसने यह बात किसी को बताई तो वह उन्हें वायरल कर देगा। इसके बाद तो सन्नी उर्फ सन्नू खान वीडियोज वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ लगातार रेप करता रहा।कुछ दिन पूर्व सनी आर्या उर्फ सन्नू खान ने महिला से पांच लाख रूपये और मांग लिए।  जब महिला ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं तो एक जून को युवक पिस्तौल लेकर उसके किराये के कमरे में घुस आया और उसके बच्चों व उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। अब उसने महिला को एक सप्ताह का समय दिया है और इसके बाद उसकी वीडियोज वायरल करने व बच्चों को मारने की धमकी दी है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad