देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लुसाने, स्विट्जरलैंड में आयोजित हीरो एफआईएच फाइव चैंपियनशिप जीतने पर चंपावत के रहने वाले हॉकी खिलाड़ी बॉबी सिंह धामी को हार्दिक बधाई दी है। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि बॉबी धामी का भारतीय सीनियर हॉकी टीम में चयन होना इस प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है, उनका चयन प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को आगे बड़ने की प्रेरणा देगा। आज उत्तराखंड राज्य के खिलाड़ी राज्य से प्रशिक्षण प्राप्त कर अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। राज्य सरकार अपने सभी उपलब्धियां अर्जित करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित करते रहेगी।राज्य सरकार खेलों के प्रचार प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है एवं नयी खेल नीति का निर्माण व प्रख्यापन , प्रशिक्षकों की नियुक्ति, खेल अवस्थापनाओं का निर्माण खेल तथा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। पूर्व विधायक कैलाश चंद गहतोड़ी ने भी बॉबी धामी के स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। श्री गहतोड़ी ने कहा है कि उनके क्षेत्र के सामान्य से परिवार से निकलकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम में जगह बनाना और अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता बनना बहुत बड़ी उपलब्धि है।यह पूरे प्रदेश के लिए गौरवान्वित करने वाले पल हैं। उनके हॉकी कोच वरुण बेलवाल (वर्तमान में उप क्रीड़ा अधिकारी ऊधम सिंह नगर) ने बताया कि बॉबी धामी बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो मैच के दौरान अनुशासित रहकर पूर्ण मानसिक सजगता से तकनीकी कौशल का प्रयोग करते हैं, कल के फाइनल में बॉबी धामी द्वारा आवश्यक समय पर दो गोल किए गए। बॉबी इससे पूर्व जूनियर वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम से प्रतिभाग कर चुके हैं। उनके पहले प्रशिक्षक श्री प्रकाश सिंह ने उन्हें हॉकी की आधारभूत स्किल्स सिखाई, बताते है कि बॉबी बचपन से ही काफी मेहनती व संघर्षशील खिलाड़ी रहा है।बॉबी ने कक्षा 6 से 11वीं तक स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त किया, इसके पश्चात मार्च 2018 से बॉबी साई ट्रेनिंग सेंटर सोनीपत चले गए और वहां कड़ी मेहनत एवं लगन से अभ्यास किया। इसी लगन से बॉबी ने आज ये मुकाम हासिल किया है। उनके स्वर्ण पदक जीतने से उत्तराखंड के सभी खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है। उनके पदक जीतने पर भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता,निदेशक खेल जी एस रावत, संयुक्त निदेशक खेल धर्मेंद्र भट्ट, सतीश सार्की, महासचिव हॉकी उत्तराखंड किशोर बाफिला,पूर्व ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत, विधायक प्रतिनिधि विकास भगत, प्राचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून राजेश ममगाई, रशिका सिद्दीकी, सतीश जोशी,आदि ने बॉबी को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l