*जीआईसी देवलीखेत छात्र मिलन समारोह: हंसी देवी हुकम सिंह जैड़ा स्मृति पुरस्कार किरण व गौरव को*

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत। राजकीय इंटर कालेज देवलीखेत में सोमवार को पुरातन छात्र परिषद के तत्वाधान में पूर्व छात्रों का भव्य मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रमोद नैनवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों एवं विदेशों से समारोह में भाग लेने आए विद्यालय के पूर्व छात्रों की सराहना की और विद्यालय के विकास के लिए योगदान देने का आह्ववान भी किया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में क्षेत्रीय विधायक के रूप में वह भी पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
विद्यालय की स्थापना करीब 95 साल पूर्व हुई थी तथा अब तक लाखों छात्रों ने यहां से अध्ययन किया है तथा अनेक महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं। विद्यालय के पूर्व छात्र एवं पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष कर्नल (सेवानिवृत्त) हुकम सिंह ने कहा कि छह सौ से ज्यादा पूर्व छात्रों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में और अधिक भव्यता के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस समारोह में विद्यालय के पूर्व शिक्षकों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के पूर्व छात्रों की तरफ से विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित भी किया गया। कर्नल हुकम सिंह की तरफ से सभी क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एक छात्र गौरव बिष्ट और छात्रा ममता नेगी को 5100 रुपये के पुरस्कार प्रदान किये गये। विद्यालय के पूर्व छात्र व हिन्दुस्तान समाचार पत्र के दिल्ली के संपादक मदन जैड़ा की तरफ से अपने माता-पिता की स्मृति में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए हंसी देवी हुकम सिंह जैड़ा पुरस्कार स्थापित किया है। पहला पुरस्कार छात्रा किरण रावत एवं छात्र गौरव अधिकारी को प्रदान किया गया। पुरस्कार स्वरूप दस हजार की राशि एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। पूर्व छात्र हरेन्द्र सिंह खाती की तरफ से वंश विष्ट एवं अंजली को 5100 रुपये के पुरस्कार प्रदान किये गये।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad