*अब चंपावत की नदियों में महिला स्वयं सहायता समूहों को मिलेगा मछली मारने का लाइसेंस*

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशों के क्रम में जनपद चंपावत की नदियों में चयनित बिटो में एंगलिंग लाइसेंस निर्गत किए जाने हेतु स्थानीय स्तर पर गठित महिला मंगल दल, नवयुवक मंगल दल, स्वयं सहायता समूह, मत्स्य जीवी सहकारी समिति एवं स्थानीय स्तर पर अन्य प्रावधानों के तहत गठित समितियां/सोसाइटी आदि जो मात्सकीय कार्यों में अभिरुचि रखते हो को लाटरी के माध्यम से 3 वर्षीय ठेके के आधार पर चयनित बीट आवंटन किए जाने हैं। जिस हेतु जिले में आवंटन प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।
हजिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद अंतर्गत विकासखंड लोहाघाट में काली नदी में 1 बीट पंचेश्वर से धर्माघाट तक, सरयू नदी में 3 बीट घाट पुल से चमगाड़ सिंचाई विभाग की ट्राली के खंभे तक, सरयू नदी में 4 बीट चमगाड़ सिंचाई विभाग की ट्राली के खंबे से पथ्यूडी ट्रॉली तक, सरयू नदी में 5 बीट पथ्यूडी ट्रॉली से पंचेश्वर संगम तक और विकासखंड चंपावत अंतर्गत श्यामलाताल झील में 6 बीट श्यामलाताल झील व काली नदी में 7 बीट सीम से चूका तक।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जो भी व्यक्ति इसमें अपनी रुचि रखता हो और इच्छुक हो वह जिला मुख्यालय में स्थित मत्स्य विभाग के कार्यालय छतार से आवेदन पत्र निशुल्क प्राप्त कर आवेदन पत्र आगामी 5 जुलाई 2022 के अपराह्न 4:00 बजे तक कार्यालय में स्पीड पोस्ट अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad