पिथौरागढ़। साइबर सेल पिथौरागढ़ द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हुए व्यक्ति के खाते में लगभग 25 हजार रुपए की धनराशि वापस दिलाई।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह* के आदेशानुसार, सीओ ऑपरेशन, सुमित पाण्डे के नेतृत्व में जनपद के सभी थाना प्रभारी/साइबर सैल से सम्बन्धित मामलों में जागरूकता के साथ- साथ प्राप्त शिकायतों में त्वरित कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में शिकायतकर्ता राजीव कुमार सिंह निवासी 30 मोबाइल फील्ड वैटनरी हॉस्पीटल धारचूला द्वारा छह जून को एनसीआरबी पोर्टल पर शिकायत दर्ज की कि किसी व्यक्ति द्वारा उनके YONO एप पर लिंक भेजा जिसे क्लिक करते ही उनके खाते से 24981/- रुपए कट गये । शिकायत पिथौरागढ़ पुलिस को मिलते ही पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के आदेशानुसार, साइबर सैल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन विवरण इत्यादि चैक कर आवश्यक पत्राचार करने के पश्चात शिकायतकर्ता को 24981- रुपये की धनराशि वापस कराई गई।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रियंका इजराल,प्रभारी साइबर सेल, कांस्टेबल मनोज कुमार, विपिन ओली, गीता पवार शामिल थे।