*हल्द्वानी से छुट्टी मनाने कपकोट पहुंचे तीन किशोरों के साथ ही गांव के युवक तालाब में डूबे, तीन शव बरामद*

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। हल्द्वानी से छुट्टी मनाने कपकोट पहुंचे तीन बच्चों के साथ ही गांव का ही युवक नहाते वक्त तालाब के पानी में डूब गए। कपकोट तहसील के गोगिना गांव में बर्थी गधेरे में नहाने गए चार युवकों में चचेरे भाई समेत तीन की मौत हो गई है। एक की तलाश जारी है। इसमें से तीन लड़के हल्द्वानी तथा बिंदुखत्ता से अपने गांव आए थे। मृतक भाइयों में एक के पिता एसओजी हल्द्वानी में तैनात हैं तो दूसरे के राजस्थान कोटा में फौज में तैनात हैं।
कपकोट तहसील के गोगिना गांव में सोमवार की सुबह हृदय विदारक घटना हुई। घरों से नाश्ता करने के बाद चार किशोर नहाने के लिए स्थानीय बर्थी गधेरे की तरफ चले गए। जिसमें तीन बच्चे हल्द्वानी तथा बिंदुखत्ता में पढ़ते हैं। वह अवकाश पर इस बीच घर आए थे। जबकि एक अन्य स्थानीय बच्चे भी उनके साथ नहाने चले गए। गधेरे में बने तालाब में चारों डूब गए। जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने तीन किशोरों को पानी से बाहर निकाल लिया है। एक किशोर को प्रशासन की टीम खोज रही है। इधर, जिला आपदा अधिकारी ने बताया कि 16 वर्षीय अभिषेक सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह रौतेला,17 वर्षीय अजय सिंह पुत्र नारायण सिंह रौतेला चचेरे भाई हैं। इसमें त्रिलोक सिंह एसओजी हल्द्वानी में तैनात हैं, जबकि नारायण सिंह रौतेला कोटा राजस्थान में फौज में तैनात हैं। 13 वर्षीय सुरेश सिंह उर्फ पंकज पुत्र दुर्गा सिंह का शव निकाल लिया गया है, जबकि16 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र नारायण सिंह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस की टीम खोजबीन में लगी है।

Ad
Ad