*फिर विधानसभा में उठा हल्द्वानी आईएसबीटी का मुद्दा: सरकार ने कहा मुक्त विश्वविद्यालय के पास बनेगा बस अड्डा*

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। हल्द्वानी का प्रस्तावित आईएसबीटी का का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश द्वारा विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने के बाद सरकार ने जवाब दिया कि आईएसबीटी का निर्माण अब उत्तराखंड मुक्त विवि के पास वन निगम की 10 हेक्टेयर भूमि पर कराया जाएगा।विधायक सुमित हृदयेश के सवाल के जबाव में परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने यह जानकारी दी। विधायक ने प्रश्न काल के लिए सवाल लगाया था कि क्या हल्द्वानी में आईएसबीटी मंजूर किया गया है। इसके जबाव में परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने जबाव दिया कि 2018 में हल्द्वानी आईएसबीटी के चल रही सभी प्रक्रियाओं को निरस्त कर दिया गया था। उसके बाद उत्तराखंड मुक्त विवि के पास वन निगम की 10 हेक्टेयर भूमि पर आईएसबीटी निर्माण का निर्णय लिया गया है। हालांकि यह मामला अभी नैनीताल हाईकोर्ट में चल रहा है।
विधायक सुमित हृदयेश के एक अन्य सवाल के जबाव में खेल मंत्री रेख आर्या ने बताया कि कोविड केयर सेंटर के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे हल्द्वानी स्टेडियम में दुबारा खेल गतिविधियां शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को स्टेडियम खेल विभाग को ट्रांसफर करने का प्रयास किया जा रहा है। खेल मंत्री ने कहा कि खेल विभाग को स्टेडियम मिल जाने के बाद खेल की गतिविधियां शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम में 38 वें राट्रीय खेलों का आयोजन भी प्रस्तावित हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad