पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल में दो युवकों ने चिकित्सक व स्टाफ से गाली गलौच कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डाला। कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने दोनों युवकों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक बीते दिवस 15 जून को डॉ0 के0सी0 भट्ट, बी0डी0 पाण्डे जिला चिकित्सालय पिथौरागढ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि सांय चार बजे के बीच में कुछ अराजक तत्वों के द्वारा चिकित्सालय के इमरजेन्सीं कक्ष में आकर अभद्रता एंव गाली गलौच की गयी । आपातकालीन कक्ष में कार्यरत चिकित्सा कर्मिंयो के द्वारा कक्ष से बाहर किया गया तो बाहर आकर भी उनके द्वारा गाली-गलौच की जा रही थी । तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 186/332/353/504 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त संदीप भण्डारी पुत्र सुरेन्द्र भण्डारी निवासी पौण पिथौरागढ़ प्रदीप चन्द पुत्र बहादुर चन्द निवासी
वड्डा पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम उपनिरीक्षक बबीता टम्टा, कांस्टेबल हेमन्त पटवाल, होमगार्ड सोनू, सुनील कुमार शामिल थे।