*फतेहपुर में गुलदार ने महिला को मार डाला, शव लेकर लोगों ने लगाया जाम*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के फतेहपुर गांव में गुलदार ने एक महिला को मार डाला। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने शव सङक पर रखकर जाम लगा दिया है। लोग प्रभागीय वनाधिकारी को मौके पर भेजने की मांग कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक फतेहपुर गांव के ही पास रहने वाले खीमानंद की 65 वर्षीय पत्नी घास लेने के लिए जंगल की ओर जा रही थी। तभी फतेहपुर फोरेस्ट गेस्ट हाउस के पास गुलदार ने हमला कर महिला नंदी भट्ट को मार डाला। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया
नाराज लोगों ने वन विभाग पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज तिवारी ने बताया कि गांव के लोग प्रभागीय वनाधिकारी को मौके पर, बुलाने की मांग कर रहे हैं। कहा कि विभाग की ओर से रेंज अधिकारी पहुंचे हैं। उन्हें जनता की भावनाओं से अवगत करा दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad