देहरादून- चम्पावत के पूर्व विधायक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने वाले कैलाश गहतोड़ी को सरकार ने वन विकास निगम के चेयरमैन की बड़ी जिम्मेदारी दी है, पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके लिए पहले विधायक कैलाश गहतोड़ी ने ही सीट छोड़ने की पेशकश की थी, और बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने भी सीएम धामी को चम्पावत से चुनाव लड़ने पर मुहर लगा दी, मुख्यमंत्री धामी के लिए उन्होंने दिन- रात मेहनत कर भारी बहुमत से चुनाव जिताने में अहम भूमिका भी निभाई जिसका फल उन्हें मिल गया है, अब उन्हें धामी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है।