*स्विस बैंक में 50 फीसदी बढ़ी भारतीयों की रकम, अब 30500 करोड हो गई जमा राशि*

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली। स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक की ओर से जारी किए गए वार्षिक आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 में भारतीय कंपनियों और लोगों द्वारा जमा की गई रकम इस वर्ष 50 फीसदी बढ़कर 30,500 करोड़ रुपये हो गई है। यह जमा राशि बीते 14 वर्षों में सबसे ज्यादा है। साल 2020 में यह आंकड़ा 20,700 करोड़ रुपये था। लगातार जमा राशि में दूसरे साल बढ़त देखी गई है। इसमें प्रतिभूतियों और इसी तरह के अन्य साधनों के साथ जमा को भी शामिल किया गया है।
आंकड़ों के मुताबिक, इसके अलावा भारतीयों के बचत और चालू खाते में जमा रकम सात सालों के उच्च स्तर 4,800 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। हालांकि इसके पहले दो वर्षों तक इसमें गिरावट का रुझान था।
स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) ने कहा है कि भारतीय ग्राहकों की 2021 अंत तक 30,839 करोड़ रुपये (383.1 करोड़ स्विस मुद्रा-सीएचएफ) की देनदारी थी। इसमें 4,800 करोड़ रुपये खाते में जमा किए गए हैं। 2020 में यह 4,000 करोड़ रुपये था। 9,760 करोड़ रुपये दूसरे बैंकों द्वारा जमा किया गया था, जो 2020 में 3,064 करोड़ रुपये था। 2.40 करोड़ रुपये ट्रस्ट द्वारा जमा किए गए थे।
बैंक ने कहा कि सबसे ज्यादा रकम बॉन्ड्स, प्रतिभूति और अन्य साधनों के जरिये जमा हैं जो करीबन 16,000 करोड़ रुपये है। भारतीयों की सबसे ज्यादा रकम 2006 में यहां पर जमा थी, जो 52, 000 करोड़ रुपये के करीब थी। इसके बाद इसमें गिरावट आती गई। हालांकि 2011, 2013, 2017, 2020 और 2021 में इसमें बढ़त देखी गई। इसने कहा कि सभी चारों कंपोनेंट में 2019 और 2020 में गिरावट आई थी। जबकि 2021 में सभी में इजाफा हुआ था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad