हरिद्वार। रुड़की के शेखपुरी मोहल्ला निवासी विधवा को झांसा देकर एक तांत्रिक ने 40 लाख रुपये ठग लिए। यह रकम आरोपित के खाते में जमा कराई गई। परिवार के सदस्यों को जब इसका पता चला तो उन्होंने तांत्रिक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। दरअसल, महिला के पति की और परिवार में एक अन्य की मौत के बाद महिला को परिवार पर बुरा साया होने का शक था।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरी मोहल्ला निवासी एक महिला के पति सेना में सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। पति को सेवानिवृत्ति के बाद काफी रकम मिली थी। पिछले साल महिला के पति की मौत हो गई। इसके बाद उसके पति के भाई की भी मौत हो गई। परिवार में दो मौत होने से महिला डर गई। महिला को लगा कि परिवार पर किसी बुरी आत्मा का साया है। इसी दौरान महिला ने टीवी पर बंगाली तांत्रिक का विज्ञापन देखा। विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर महिला ने संपर्क साधा। बंगाली तांत्रिक ने महिला को बताया कि उनके परिवार पर किसी आत्मा का साया है। इसे दूर करने के लिए तांत्रिक ने पूजा करने की बात कही। उसने महिला को झांसा देकर खाते में रकम जमा करा ली।
महिला को डर दिखाते हुए तांत्रिक ने एक साल के अंदर खाते में करीब 40 लाख रुपये जमा करा लिए। जब महिला की रकम समाप्त हो गई तो महिला ने पति की पेंशन पर लोन के लिए आवेदन किया। इसी बीच इसकी जानकारी महिला के भाइयों को हुई तो उन्होंने पूछताछ की। महिला ने अपने भाइयों को पूरे मामले से अवगत कराया। पूरा मामला सामने आने के बाद परिवार ने सिर पीट लिया। इस मामले में गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस इस मामले में बंगाली तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस आरोपित का मोबाइल नंबर भी ट्रेस कर रही है।