टनकपुर। चंपावत जिले के बनबसा थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक श्रीमती विजय लक्ष्मी का आज सङक हादसे में निधन हो गया। आज थाना बनबसा गेट पर एक कैंटर वाहन संख्या यूके 05 सीए 1735 की चपेट में आने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गई थी। जिन्हें उपचार हेतु तत्काल टनकपुर चिकित्सालय ले जाया गया । जहां उनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। पुलिस कर्मियों ने इसे पुलिस विभाग के लिए यह एक अपूर्णीय क्षति बताया है।