हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी भंग, रवीन्द्र बिष्ट बने मुख्य निर्वाचन अधिकारी

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की वर्तमान कार्यकरिणी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। कार्यकारिणी के दायित्व मुख्य चुनाव अधिकारी रविंद्र बिष्ट को सौंप दिए गए हैं। बार एसोसिएशन की आज हुई आम बैठक में रविंद्र बिष्ट को मुख्य चुनाव अधिकारी मनोनीत करते हुए शीघ्र चुनाव प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया गया।
सोमवार को हुई बार एसोसिएशन की बैठक में वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल लॉक डाउन के दौरान ही समाप्त होने पर नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर आम सहमति बनी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट व महासचिव जयवर्धन कांडपाल ने अपने कार्यकाल के ब्यौरे व आय-व्यय की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने अपने दायित्व मुख्य चुनाव अधिकारी को सौंपने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने अधिवक्ताओं द्वारा दिये गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया तथा हमेशा बार को अपना सहयोग जारी रखने का वायदा किया। सभा का संचालन महासचिव जयवर्धन कांडपाल ने किया । आम सभा में बार के पूर्व अध्यक्ष डॉ. महेंद्र पाल सिंह, सैय्यद नदीम मून व ललित बेलवाल, आईडी पालीवाल, पूर्व सचिव कमलेश तिवारी, संदीप तिवारी, राजेश जोशी, गीता परिहार, भुवनेश जोशी, प्रभाकर जोशी, डीके जोशी, योगेश पंचोलिया, डीएस मेहता, विकास बहुगुणा, पीएस सौन व कैलाश तिवारी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Ad
Ad