*हिमालय हाइड्रो प्रोजेक्ट का कर्मचारी डैम में डूबा, मौके पर ही मौत*

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। मुनस्यारी ब्लाक के सेराघाट में डैम में डूबने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक यहां हिमालय हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के ​बाद शव पारिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस के अनुसार सेराघाट में स्थित हिमालय हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत 55 वर्षीय पदम सिंह नाम के कर्मचारी काम करते समय पैर फिसलने से डैम में जा गिरा और डूबने लगा.जिसके बाद उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश करते हुए उसे बडी मुश्किल से डैम से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना पर मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष मुनस्यारी एसएस विश्वकर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है। वही, इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad