मार्च के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करें सरकारी विभाग: नवीन वमाॅ

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि कई व्यापारियों की शिकायत आ रही है कि राज्य कर विभाग, फूड एण्ड सेफ्टी मेजरमैन्टस् आदि विभाग मार्च के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। जो सरासर गलत है ऐसी शिकायतों पर व्यापारी भी कार्रवाई करेंगे । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम अपने सभी जिला कार्यकारिणियो को संदेश भेज रहे हैं कि वे अपनी नगर इकाइयों से संपर्क बना कर किसी भी प्रकार के व्यापारी उत्पीड़न का पुरजोर विरोध करें और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ आक्रमक हो कर बेवजह वसूली का विरोध करें। उन्होंने प्रदेश महासचिव प्रकाश मिश्रा को अवगत कराया कि होली से पहले हमारे मिष्ठान विक्रेताओं व अन्य प्रकार के व्यवसाइयों को परेशान किया जाता है इसे रोका जाना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि फरवरी-मार्च के महीने में रुड़की, गदरपुर, किच्छा, सितारगंज, जसपुर, चम्बा, नयी टिहरी, रामनगर के चुनाव संपन्न हुए और अब पिथौरागढ, खटीमा, हल्द्वानी, ऋषिकेश, रुद्रपुर में चुनाव प्रक्रिया जारी है शीघ्र ही इनके परिणाम भी आ जायेगे।

Ad