कोरोना का कहर: यूपी, दिल्ली, मुंबई के बाद हरियाणा में भी होली के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली। देशभर में एक बार फिर बेकाबू होते कोरोना वायरस ने होली के रंग में भंग डालने का काम किया है। कोरोना के मद्देनजर राज्य सरकारों ने इस महामारी को काबू करने के लिए फिर से सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। दिल्ली, यूपी, मुंबई समेत कई राज्यों की तरह हरियाणा की खट्टर सरकार ने भी इस बार होली का त्योहार सार्वजनिक तौर मनाने पर रोक लगा दी है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
अनिल विज ने ट्वीट कर कहा, ”हरियाणा सरकार ने कोरोना के मद्देनजर होली का त्योहार सार्वजनिक तौर मनाने पर रोक लगाई।” हालांकि, चार दिन पहले विज ने कहा था कि हमने अभी लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू के बारे में नहीं सोचा है। हमने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू कराया जाए। जहां भीड़ इकट्ठा होती है, वहां 3 सदस्यीय समिति बनाई जाएगी जिसमें एक डीसी का, एक एसपी का और एक सीएमओ का प्रतिनिधि होगा।
दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब समेत कई राज्यों और शहरों में प्रशासन ने होली को लेकर गाइडलाइंस जारी की हैं। ऐसे में त्योहार मनाने के साथ ही इन गाइडलाइंस का ध्यान भी रखना होगा ताकि रंग में भंग की स्थिति न पैदा हो।

Ad