उत्तराखंड विधानसभा समिति: युवा मामले की समिति राम सिंह कैड़ा को पलायन समिति का जिम्मा खजान दास के पास

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है। सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल की ओर से इसके आदेश किए गए हैं। विधानसभा में कुल 15 समितियों का गठन किया गया है। जिसमें अलग अलग विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है। राज्य में हुए विधानसभा चुनावों के बाद से विधायक विधानसभा की समितियों के गठन का इंजतार कर रहे थे। इसके बाद अब विधानसभा की ओर से विधायकों को अलग अलग समितियों में सभापति और सदस्य नामित किया है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के निर्देश के बाद विधानसभा में जिन समितियों का गठन हुआ है उनमें लोक लेखा समिति , प्राक्कलन समिति, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम समिति, सरकारी आश्वासन समिति, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं विमुक्त जाति सम्बन्धी समिति, प्रतिनिहित विधायन समिति, संस्कृत भाषा प्रोत्साहन समिति, आचार समिति, सूचना प्रोद्यौगिकी सम्बन्धी समिति, पलायन सम्बन्धी समिति, सतत विकास सम्बन्धी समिति, युवा मामले सम्बन्धी समिति, स्थानीय बोली भाषा समिति, विधान सभा पुस्तकालय समिति एवं पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी समिति।
विधानसभा की लोक लेखा समिति के सभापति का चुनाव मतदान के आधार पर किया जाएगा। इस समिति में विधायक ममता राकेश, वीरेंद्र कुमार, दीवान सिंह बिष्ट, प्रदीप बत्रा, प्रीतम सिंह पंवार, सहदेव पुंडीर, सरबत करीम अंसारी शामिल हैं। प्राक्कलन समिति में विधायक मुन्ना सिंह चौहान को सभापति नियुक्त किया गया है। इस समिति में विधायक मुन्ना सिंह चौहान के अलावा प्रदीप बत्रा, दीवान सिंह बिष्ट, तिलक राज बेहड़, हरीश धामी, प्रीतम सिंह पंवार और शैलारानी रावत हैं। सार्वजनिक उपक्रम एवं नियम समिति का सभापति विधायक विनोद कंडारी को बनाया गया है। इस समिति में विधायक सुरेश चौहान, अनिल नौटियाल, सहदेव पुंडीर, सुमित हृदयेश, फुरकान अहमद, भरत चौधरी शामिल हैं। अनुसूचित जाति, जनजाति विमुक्त जाति समिति का सभापति गोपाल सिंह राणा को बनाया गया है। इसमें सात विधायको को शामिल किया गया है। सरकारी आश्वासन समिति का सभापति विधायक विक्रम सिंह नेगी को बनाया गया है इस समिति में सात विधायक शामिल हैं। प्रतिनिहित समिति का सभापति विशन सिंह चुफाल को बनाया गया है। विधान पुस्तकालय समिति का सभापति विधायक शहजाद को बनाया गया है। संस्कृत भाषा प्रोत्साहन सिमिति का सभापति भरत सिंह चौधरी, आचार समिति का सभापति विनोद चमोली, सूचना प्रोद्योगिकी समिति का सभापति उमेश शर्मा काऊ, पलायन समिति का सभापति विधायक खजान दास, पर्यावरण संरक्षण समिति का सभापति विधायक शक्ति लाल शाह को बनाया गया है। सतत विकास समिति का सभापति विधायक आदेश चौहान, युवा मामले समिति का सभापति राम सिंह कैड़ा, स्थानीय बोली भाषा समिति का सभापति विधायक दिलीप सिंह रावत को बनाया गया है।

Ad
Ad