नैनीताल जिले में 75 किलोमीटर लंबी होगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, प्रभारी हुए नियुक्त

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी । नौ से 15 अगस्त तक चलने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर विधानसभा वार तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की मौजूदगी में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के आवास पर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कांग्रेस ने सभी छह विधानसभा के संयोजक व प्रभारी तय किए। विधायक सुमित को हल्द्वानी और कांग्रेस प्रदेश महासचिव महेश शर्मा को कालाढूंगी विधानसभा का संयोजक बनाया गया है।
जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल के मुताबिक यात्रा के जिला संयोजक व जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान ने भीमताल विधानसभा में गोपाल बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपू चनौतिया व पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी को संयोजक व तारा सिंह नेगी को प्रभारी बनाया गया है।
लालकुआं में पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल व हरेंद्र बोरा संयोजक व डा. निशांत पपनै प्रभारी होंगे। रामनगर में पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत संयोजक व राहुल छिमवाल प्रभारी की भूमिका में रहेंगे। वहीं, नैनीताल विधानसभा में पूर्व विधायक संजीव आर्य को संयोजक व महेंद्र पाल को प्रभारी नियुक्त किया गया है
कालाढूंगी विधानसभा में हेमंत बगड़वाल और हल्द्वानी में हरेंद्र बोरा प्रभारी की भूमिका निभाएंगे। बैठक में सह प्रभारी अनपुम शर्मा, पूर्व विधायक जीत राम, संजय साह, नंदन दुर्गापाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। 9 अगस्त को हल्द्वानी से शुरू होने वाली यात्रा का 15 अगस्त को रामनगर में समापन होगा। नैनीताल जिले में 75 किमी लंबी यात्रा निकलेगी।

Ad
Ad