शहरी विकास मंत्री भगत ने किया 52 लाख रुपये की लागत से बनी, सड़क का लोकार्पण, कहा- विकास भाजपा की प्राथमिकता

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड के शहरी विकास, संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत ने कालाढूगी विधान सभा के प्रेमपुर लोश्ज्ञानी में छडायल चैराहे से बसुन्धरा वैकेट हाल होते हुये आरटीओ रोड सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण किया। यह मागॅ लगभग 52 लाख रुपये की लागत से बना है। लोकार्पण समारोह में मेयर डा0 जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला,ग्राम प्रधान भूपाल सिह बोरा तथा पार्षद पंकज चुफाल भी मौजूद थे।
शहरी विकास मंत्री श्री भगत ने कहा कि विकास हमारी प्राथमिकता है। आधारभूत सुविधायें पहुचाने के लिए सरकार तत्पर है। उन्होने कहा कि इस सम्पर्क मार्ग की काफी समय से मांग थी जो पूरी हुई है। उन्होने लोगों को होली की शुभकामनाये भी दी।
कार्यक्रम मे दर्जा राज्यमंत्री तरूण बंसल, भाजपा प्रदेश मंत्री राजेन्द्र सिह बिष्ट, मण्डल अध्यक्ष नवीन भटट,विधायक प्रतिनिधि विकास भगत,जिला महामंत्री कमल नयन जोशी, जिला मंत्री प्रताप बोरा, कुमाऊ सह मीडिया प्रभारी रवि कुरिया,प्रकाश पटवाल,गणेश साह, घनश्याम शर्मा, कमल पाण्डे, धीरज पाण्डे, भवान सिह बिष्ट,गोपाल मेहरा, कुन्दन भाकुनी सहित बडी संख्या मे कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे।

Ad