मी इंडिया ने की रिटेल एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए “ग्रो विद मी” की घोषणा
ऽ 100 करोड़ रुपये का संकल्प लिया
ऽ इस पहल का उद्देश्य 10 हजार से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार का सृजन करना है
ऽ अगले 2 वर्षो में एक्सक्लूसिव मी स्टोर की संख्या दोगुनी हो जाएगी
देहरादून। स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी बनाने वाली देश की नंबर 1 कंपनी मी इंडिया ने अपनी नई पहल ग्रो विद मी (जीडब्ल्यूएम) की घोषणा की इस पहल के साथ कंपनी अपने ऑफलाइन रिटेल टच पॉइंट्स के साथ भारत में एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर की संख्या भी दोगुनी करने की योजना बना रही है।
जीडब्ल्यूएम पहल के तहत मी इंडिया देश में मी रिटेल एकेडमी लॉन्च करेगी जहां अलग-अलग श्रेणी से संबंधित विभिन्न उद्यमियों को निखारा और प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें प्रोडक्टा ट्रेनिंग से लेकर सेल्स ट्रेनिंग, ग्राहक प्रबंधन से लेकर दूसरे सॉफ्ट स्किल्स जैसेकि मार्केटिंग इन-स्टोर डिजाइनिंग, ग्राहक सेवा, खुदरा अनुभव को निखारना आदि शामिल हैं। इस तरह उन्हें तकनीकी ज्ञान से लैस किया जाएगा और उनकी बिजनेस संबंधी समझ को और बढ़ाया जाएगा।
मी इंडिया के मनु जैन ने इस पहल पर अपनी बात रखते हुए कहा हम आज ग्रो विद एमआई संबंधी पहल की घोषणा कर काफी खुश हैं। यह रिटेल कारोबार को बढ़ावा देने की हमारी कवायद है जो न सिर्फ उद्यमियों के बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी बल्कि इसके साथ ही इस पहल से विकास की प्रक्रिया भी शुरू होगी जिससे मी प्रॉडक्ट्स के फैंस और देश भर के सभी उपभोक्ताओं तक तकनीक की पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी। इस पहल के साथ हमने अपनी मौजूदगी का विस्तार करने का पक्का इरादा कर लिया है। अब हम छोटे शहरों गांवों या कस्बों में रह रहे उपभोक्ताओं तक पहुंचेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि यह पहल देश भर में कंपनी के रिटेल कारोबार को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी। इस पहल से छोटे कस्बों और गांवों के संभावित उद्यमी अपनी कारोबारी सफलता के सफर की शुरुआत कर सकेंगे।”
मी इंडिया के सीओओ मुरलीकृष्णन बी. ने इस पहल के बारे में कहा, मी ने सबसे पहले ऑनलाइन ब्रैंड के रूप में शुरुआत की। आज यह देश का सबसे बड़ा एक्सक्लूसिव ब्रैंड रिटेल नेटवर्क है। हमने देश भर में अपने ऑफलाइन रिटेल स्टोर खोलने का सफर 2016 में शुरू किया था। अब तक हम 15 हजार से ज्यादा रिटेल पॉइंट्स बनाने में सफल हुए हैं जिसमें 75 से ज्यादा मी होम्स और 3 हजार से ज्यादा मी स्टोर्स हैं। इससे कंपनी विश्वस्तरीय रिटेल का अनुभव छोटे शहरों और कस्बों तक पहुंचा रही है। हम अगले साल तक हमारी उपस्थिति बढ़ाने वाले 30000 से अधिक खुदरा टचपॉइंट्स तक हमारे साझेदारों और मी फैंस के साथ नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए दृढ़ हैं। अपनी नई पहल ग्रो विद मी से हम अपनी रिटेल क्षेत्र में मौजूदगी का और विस्तार करेंगे। इसके तहत अगले 2 सालों में मी स्टोर्स की संख्या दोगुनी की जाएगी। हम मी स्टोर का व्हील फॉर्मेट में विस्तार करना चाहते हैं। इससे दूरदराज के शहरों कस्बों या गांवों में रहने वाले लोगों को मी के प्रॉडक्ट्स आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे। इससे भारत के उन क्षेत्रों के लोगों को मी शोरूम का शानदार और बेहतरीन अनुभव मिल सकेगा, जहां संसाधनों की पहुंच काफी सीमित है।”
ऽ 100 करोड़ रुपये का संकल्प लिया
ऽ इस पहल का उद्देश्य 10 हजार से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार का सृजन करना है
ऽ अगले 2 वर्षो में एक्सक्लूसिव मी स्टोर की संख्या दोगुनी हो जाएगी
देहरादून। स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी बनाने वाली देश की नंबर 1 कंपनी मी इंडिया ने अपनी नई पहल ग्रो विद मी (जीडब्ल्यूएम) की घोषणा की इस पहल के साथ कंपनी अपने ऑफलाइन रिटेल टच पॉइंट्स के साथ भारत में एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर की संख्या भी दोगुनी करने की योजना बना रही है।
जीडब्ल्यूएम पहल के तहत मी इंडिया देश में मी रिटेल एकेडमी लॉन्च करेगी जहां अलग-अलग श्रेणी से संबंधित विभिन्न उद्यमियों को निखारा और प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें प्रोडक्टा ट्रेनिंग से लेकर सेल्स ट्रेनिंग, ग्राहक प्रबंधन से लेकर दूसरे सॉफ्ट स्किल्स जैसेकि मार्केटिंग इन-स्टोर डिजाइनिंग, ग्राहक सेवा, खुदरा अनुभव को निखारना आदि शामिल हैं। इस तरह उन्हें तकनीकी ज्ञान से लैस किया जाएगा और उनकी बिजनेस संबंधी समझ को और बढ़ाया जाएगा।
मी इंडिया के मनु जैन ने इस पहल पर अपनी बात रखते हुए कहा हम आज ग्रो विद एमआई संबंधी पहल की घोषणा कर काफी खुश हैं। यह रिटेल कारोबार को बढ़ावा देने की हमारी कवायद है जो न सिर्फ उद्यमियों के बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी बल्कि इसके साथ ही इस पहल से विकास की प्रक्रिया भी शुरू होगी जिससे मी प्रॉडक्ट्स के फैंस और देश भर के सभी उपभोक्ताओं तक तकनीक की पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी। इस पहल के साथ हमने अपनी मौजूदगी का विस्तार करने का पक्का इरादा कर लिया है। अब हम छोटे शहरों गांवों या कस्बों में रह रहे उपभोक्ताओं तक पहुंचेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि यह पहल देश भर में कंपनी के रिटेल कारोबार को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी। इस पहल से छोटे कस्बों और गांवों के संभावित उद्यमी अपनी कारोबारी सफलता के सफर की शुरुआत कर सकेंगे।”
मी इंडिया के सीओओ मुरलीकृष्णन बी. ने इस पहल के बारे में कहा, मी ने सबसे पहले ऑनलाइन ब्रैंड के रूप में शुरुआत की। आज यह देश का सबसे बड़ा एक्सक्लूसिव ब्रैंड रिटेल नेटवर्क है। हमने देश भर में अपने ऑफलाइन रिटेल स्टोर खोलने का सफर 2016 में शुरू किया था। अब तक हम 15 हजार से ज्यादा रिटेल पॉइंट्स बनाने में सफल हुए हैं जिसमें 75 से ज्यादा मी होम्स और 3 हजार से ज्यादा मी स्टोर्स हैं। इससे कंपनी विश्वस्तरीय रिटेल का अनुभव छोटे शहरों और कस्बों तक पहुंचा रही है। हम अगले साल तक हमारी उपस्थिति बढ़ाने वाले 30000 से अधिक खुदरा टचपॉइंट्स तक हमारे साझेदारों और मी फैंस के साथ नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए दृढ़ हैं। अपनी नई पहल ग्रो विद मी से हम अपनी रिटेल क्षेत्र में मौजूदगी का और विस्तार करेंगे। इसके तहत अगले 2 सालों में मी स्टोर्स की संख्या दोगुनी की जाएगी। हम मी स्टोर का व्हील फॉर्मेट में विस्तार करना चाहते हैं। इससे दूरदराज के शहरों कस्बों या गांवों में रहने वाले लोगों को मी के प्रॉडक्ट्स आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे। इससे भारत के उन क्षेत्रों के लोगों को मी शोरूम का शानदार और बेहतरीन अनुभव मिल सकेगा, जहां संसाधनों की पहुंच काफी सीमित है।”
—