कमिश्नरी परिसर में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया ध्वजारोहण, भेदभाव बिना कार्य करने का आह्वान

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। 75वीं वर्षगांठ एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने कमिश्नरी परिसर में ध्वजारोहण किया। उन्होंने जनपद व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्ष गांठ एवं आजादी का अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने कार्याे के प्रति जागरूक व निष्ठावान होना चाहिए। हम सब भारत के नागरिक हैं हमें भेद-भाव से ऊपर उठकर कार्य करना होगा। यही एक एक सच्चे नागरिक की पहचान होगी। उन्होंने उन महापुरूषों को नमन करते हुए कहा कि अनेक स्वतंत्रता सेनानी एवं महापुरूषों के बलिदानों से आज हमें जो आजादी मिली है हमें उसे संभाल कर रखना होगा और हम सभी को देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग देना होगा।
इस अवसर पर अपर आयुक्त जीवन सिंह नग्नयाल, पीए हरेन्द्र सिंह गैड़ा, तुलसी आर्या, संजय सिंह खत्री, सतीश चन्द्र पाण्डे, मनोज जोशी, दिनेश बहुगुणा के साथ ही समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Ad
Ad