हल्द्वानी। सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान एवलॉन्च आने से शहीद हुए लांस नायक चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर आज उनके आवास हल्द्वानी के डहरिया पहुंचा। पार्थिव शरीर के घर पहुंचने पर पूरी तरह से माहौल गमगीन हो गया। शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिले के प्रभारी मंत्री रेखा आर्या भी पहुंची। शहीद चंद्रशेखर हर्बोला को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और देश के लिए उनके बलिदान को याद किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंद्रशेखर हर्बोला की शहादत को पूरा उत्तराखंड हमेशा याद करेगा। देहरादून में बन रहे सैन्य धाम में भी उनके नाम और उनके बलिदान को सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। वहीं उत्तराखंड के कुमाऊ के 4 जवान सियाचिन में आए एवलॉंच में शहीद हुए थे, लेकिन उनके पार्थिव शरीर का अभी तक कुछ पता नहीं लग सका है। जिसको भी खोजने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रक्षा मंत्री से बात करेंगे। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने शहीद चंद्रशेखर के बलिदान को याद करते हुए कहा की उन्होंने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है, वहीं उन्होंने शहीद चंद्रशेखर हर्बोला के नाम से किसी मार्ग या उनके नाम कोई मारा का निर्माण किया जाए ताकि उनका बलिदान व्यर्थ ना जा सके।
उत्तराखंड के सैनिक कल्याण व कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड सैन्य भूमि है। आज पूरा देश शहीद चंद्रशेखर हर्बोला को याद कर रहा है। श्रध्दांजलि देने वालों में हल्द्वानी के महापौर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, विधायक डा मोहन सिंह बिष्ट, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, कांग्रेस महासचिव महेश शर्मा , भाजपा प्रवक्ता प्रकाश रावत, तरुण बंसल, प्रदीप जनौटी, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी सेना के अधिकारी मौजूद थे।